- परसों भोपाल मेक मंदिर के दर्शन करके लौट रहे रेल कर्मचारियों के नेता शिव गोपाल मिश्रा की पत्नी और पोती के सड़क दुर्घटना में मारे जाने के बाद उनका सब कल लखनऊ लाया गया और आज स्थानी भैसा कुंड में उसका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ हजारों हजार लोगों की भीड़ वहां मौजूद थी महापौर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित लखनऊ लखनऊ के बाहर के कितने लोग हैं इसकी गिनती नहीं की जा सकती शिव गोपाल मिश्रा जी के साथ घटित हुई है अचानक दुर्घटना मैं वहां हजारों हजारों लोग कोई आंखों के आंसू को रोक न पाया इतने दुखी मनसे पत्नी और पोती का अंतिम संस्कार किया गया अपार भीड़ अपार दुख हर आदमी सिर्फ एक ही बात कर रहा था कि भगवान तूने यह क्या कर दिया इतना अच्छे इंसान उसके साथ यह क्या अन्याय कर दिया लेकिन यह ऊपर वाला है वह किसी की नहीं सुनता जो होना था हो गया लेकिन जो हुजूम आज भैंसा कुंड में दिखाई दिया उससे लग रहा था सिर गोपाल मिश्रा जी ने क्या व्यवहार बना रखा है कि हर आदमी और भीड़ संभाले नहीं संभल रही थी खैर उनके दुख में इतने लोगों का दुखी होना यह मामूली काम नहीं है मैं आरडी शुक्ला बचपन से उनके साथ हूं मैं मृतकों के प्रति नमन करता हूं उनको श्रद्धांजलि देता हूं घायलों को शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं
शिव गोपाल मिश्रा की पत्नी और पोती के दाह संस्कार में आई भीड़ अपने आंसू न रोक सकी