मैं आरडी शुक्ला 40 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूं स्वतंत्र भारत जैसे अखबार में मैंने 30 40 वर्ष लगाएं उस अखबार को मैंने सर्वोच्च पर प्रथम स्थान पर पहुंचाया उसकी प्रसार संख्या तक आज तक कोई अखबार नहीं पहुंच पाया वह प्रदेश ही नहीं देश का नंबर वन अखबार रहा लेकिन मेरी मेहनत पर चाहे अपराध हो या कुछ अगर आपसे मैं निवेदन करता हूं कि अगर आप मेरी वेबसाइट मीडिया अप्रोच की पढ़ते रहेंगे तो आपको वह आनंद आएगा क्या आप कल्पना नहीं कर सकते यह मेरा दावा है जैसे मैंने स्वतंत्र भारत को लाखों-करोड़ों लोगों के बीच पहुंचा दिया मैं इस वेबसाइट को भी उससे कहीं ज्यादा पापुलर बना दूंगा क्योंकि पुरानी कहानियां हमारे पास है अब हमको माध्यम मिला है उनको मैं आपके पास तक ले जाऊंगा मुझे किसी का कोई डर नहीं है आप से अपील है कि आप हमारी वेबसाइट को ऐसे ना लें एक बार जरूर पढ़ें मैं बहुत मेहनत से काम कर रहा हूं आपके लिए आपका आरडी शुक्ला
जरा ध्यान दें जरूरी बात सुने