लखनऊ में एक ऐसा भोलेनाथ का मंदिर है जहां सोमवार को नहीं बुधवार को महादेव की पूजा होती है यह वह ऐतिहासिक स्थल है जान लखनऊ नहीं दूर-दूर से लोग आते हैं और दर्शन करते हैं अपनी मनोकामना पूर्ण करवाते हैं लेकिन यहां बुद्ध के दिन भीड़ होती है यहां लोगों को अपार श्रद्धा है इस मंदिर की खास बात यह है यह लखनऊ का पौराणिक सैकड़ों साल पुराना मंदिर है यहां पर लोग बुद्ध के देना कर अपनी मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए दर्शन करतेे हैं सोमवार के चारों बुद्ध पर यहां अपार भीड़ होगी और यहां आनेे वालों ताता लगा रहता है जिसने भी यहां प्रेम से भगवान से कुछ मांगा उसको वह मिलता है ऐसी कहावत है अभी इस बुद्ध को वहां अपार भीड़ थी यह मंदिर लखनऊ से कम से कम 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है या मंदिर राजाजीपुरम के आगे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के पास स्थित है हरदोई से यहीं आकर रास्ता मिलता है फिर वहां से पुराने लखनऊ होते हुए शहर में आया जाता है प्रदीप दीक्षित की विशेष खबर र
बुद्धेश्वर महादेव मंदिर का मेला लखनऊ का पौराणिक मंदिर