प्रदेश का सबसे बड़ा कैंसर संस्थान 15 तारीख से शुरू हो जाएगा

लखनऊ के गजरिया फार्म मैं बनाए गए प्रदेश की पहलेे कैंसर संस्थान की शुरुआत 15 तारीख सेे हो जाएगी ऐसाा विश्वास है स्वास्थ्य् मंत्री ने भी इस तरह जानकारी दी है गजरियााा फार्म मैंै बनाए गए इस कैंसर संस्थान से पूरेे उत्तर प्रदेश केे लोगों कोई लाभ मिलेगा अभी तक प्रदेश में सरकार का सिर्फ कैंसर के इलाज के इलाज के लिए कोई संस्था नहीं था इस संस्थान केे बनने से प्रदेश के रोगियोंं को दिल्ली बंबई और मद्रारास नहीं जाना पड़ेगा इस समय यह संस्थान अत्याधुनिक विधियों से लैस है यहां कैंसर के उपचार के लिए हर तरह की सुविधा मौजूद है बहुत दिनोंं से इस बात का इंतजार यहांं की जनता कर रही थी जो अब जाकर पूरा हुआ है वह भी योगी शासन में अभी तक तो सिर्फ टालमटोल की बात चल रही थी लेकिन अब संस्थान 1 महीने में मरीजोंं को फायदा पहुंचाने लगेगा ऐसा सरकार का भी मानना है और जनता का भी अभी तक कैंसर का उपचार पीजीआई मेडिकल कॉलेज तक ही सीमित था इस संस्थान के बन जाने से  अत्याधुनिक तकनीकी द्वारा कैंसर के मरीजोंं का इलाज होगा अभी तक गंभीर मरीज बैंगलोर मुंबई कोलकाता की ओर भागते थे मेडिकल कॉलेज और पीजीआई में कैंसर के इलाज की अत्याधुनिक व्यवस्थाथा नहीं थी अब यहां पूर्ण रूप से सिर्फफ कैंसर का इलाज होगा वह सभी तकनीक यहां लग गई है जिससे गंभीर कैंसर के मरीजों को यहां उपचार देकर ठीक किया जा सकता है शहीद पथ के पास सुल्तानपुर रोड गजरिया फार्म में इसको स्थापित किया गया है प्रदीप दीक्षित द्वारा