मीडिया अप्रोच की प्रधान संपादक उपमा शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन करते हुए कहा है युवा कार्य जो पिछले 70 साल से लटका हुआ था कश्मीर जल रहा था और कोई कांग्रेस की सरकार पूछने वाले नहीं थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हिंदुत्व की रक्षा के साथ-साथ धारा 370 और 35a को एक झटके में खत्म करके यह दिखा दिया अगर सरकार मजबूत हो कलेजे वाली हो तो वह कुछ भी कर सकती है अभी तक सिर्फ सरकारे नपुंसक हुआ करती थी जिन्होंने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया इस लोकसभा के सत्र में जिस तरीके से तीन तलाक पर कानून बना और उसके बाद कश्मीर का मुद्दा जिस शक्ति और जिस दिन मनो भाव से तय किया गया वह एक ऐतिहासिक कदम है इस कदम को निश्चित तौर पर पूरा देश रहेगा पूरा देश एक दिन याद करेगा कि कोई सरकार एसबीआई जिसने यह हौसला रखो किस किसी बड़े संकट को कैसे दूर किया जा सकता है हो सकता है अभी कुछ दिन इन बातों पर समस्या रहे लेकिन हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इतने दृढ़ संकल्प वाले हैं उनसे कुछ कहने सुनने की जरूरत नहीं किसी को जिस तरीके के ठोस फैसले देशहित में ले रहे हैं उसका कोई जवाब नहीं है ऐसा लगता है आने वाले दिनों में देश को निश्चित तौर पर अच्छे दिन देखने को मिलेंगे और उम्मीद यही है कि जितने विवादास्पद मसले हैं चाहे उसमें राम जन्म भूमि का भी मामला हो वह सब हल होते दिखाई देंगे किसी ने जब सोचा नहीं था धारा 370 और 35a एक झटके में समाप्त होगी जब वह हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने समाप्त कर दिया तो और सब मसले तो मामूली हैं बस एक बार संसद में और राज्यसभा में बहुमत होना चाहिए था उपमा शुक्ला जी ने भाजपा की वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी के निधन पर बहुत ही शोक प्रकट किया है उन्होंने कहा सुषमा जी ने राजनीति में जो मुकाम हासिल किया वह एक महिलाओं को हौसला देने वाली चीज है उनको हमेशा हमेशा भारत की जनता याद करती रहेगी और उनकी कुर्बानियों को हमेशा याद करके उससे नसीहत ली जाएगी
उपमा ने प्रधानमंत्री और शाह का अभिनंदन किया कहा इन लोगों ने जो कार्य कर दिखाया है वह पिछले 70 साल में किसी की हिम्मत भी नहीं थी करने की