प्रेमी प्रेमिका दोनों की मौत क्षेत्र में सनसनी दोहरे हत्याकांड की जांच पुलिस ने तेजी से शुरू की

ऊपर बाय से 22 वर्षीय मृत बंदना और अमृत मदन साथ में घर केे भीतर जांच पड़ताल करतेे पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी


रजत गुप्ता द्वारा


आज सुबह 11:00 बजे के लगभग लखनऊ के थाना हसनगंज क्षेत्र की बब्बू वाली गली में रहने वाली 22 वर्षीय वंदना के प्रेमी मदन ने उससे शादी करने का दबाव बनाया उसके नाराजगी होने पर उसने तमंचे से उसको गोली मारकर हत्या कर दी उसके बाद उसने स्वयं भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली सूत्रों का कहना है कि प्रेमी प्रेमिका दोनों बस्ती के रहने वाले थे बंदना यहां एक स्थानीय अस्पताल में नर्स का काम करती थी और बब्बू वाली गली में रहती थी दिन में 11:11 बजे करीब मदन उसके घर पहुंचा उसने उससे शादी का दबाव बनाया नाराजगी होने पर क्रोधित होकर उसने बंदना को गोली मार दी और फिर स्वयं गोली मार ली क्षेत्र में हड़कंप बसते ही पुलिस आ गई उसने छानबीन शुरू कर दी जांच अभी जारी है दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया



  1. मृतिका के घर के बाहर घटना की जानकारी मिलने के बाद एकत्र हुई भीड़