जहां एक और पूरी दुनिया में करो ना महामारी अपने हाथ पैर इस तरह फैला दिए कि आज इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या करोड़ों की ओर बढ़ रही है दूसरी ओर दुनिया अभी इसका इलाज भी नहीं ढूंढ पाई है इस बीच अमेरिका फ्रांस ब्राजील इटली आदि देशों की हालत बहुत बुरी हो गई है हमारे भारत में तो समय पर मोदी जी ने लाख डाउन करके देश को काफी हद तक बचा लिया लेकिन ऐसा नहीं है कि यह महामारी अभी यहां से गायब हो गई है वह लगातार संख्या बढ़ाती जा रही है जिसमें मृतक हो या संक्रमित होने वाले उसके बावजूद पूरा देश मोदी जी को समर्थन दे रहा है बस इस देश की सबसे बड़ी खासियत यही है मुसीबत के वक्त एक हो जाता है बस उसी की वजह से आज हमारा देश बचा हुआ प्रदेश भी योगी जी के नेतृत्व में बहुत ही अच्छे ढंग से करो न से काफी हद तक लड़ चुका चुकी नेतृत्व अच्छा है इसलिए चकोर कार्य भी अच्छा हो रहा है इस मामले में योगी जी की जितनी तारीफ की जाए वह कम है प्रवासी श्रमिकों की गंभीर समस्या को भी योगी जी ने बहुत ही अच्छे ढंग से निपटा दिया
करो ना कॉल में बदल गई प्रदेश की पूरी स्थिति