प्रदेश में अराजकता और जंगलराज पिछली सरकारों की देन है योगी सरकार तो उसको दुरुस्त करने में लगी है यही विरोध का कारण है आरडी शुक्ला की कलम से

योगी सरकार का विरोध करने वाले लोग अपने गिरेबान में झांक कर देखें और पूछें क्या प्रदेश में अराजकता और जंगलराज पिछले 3 सालों में हो गया राजनीति का अपराधीकरण और अपराधियों का पालन पोषण सच्चाई में किसने किया आज वही लोग राज सत्ता पर काबिज धर्म सत्ता को हटाने में लग गए हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जनता जाग उठी है पिछले 3 वर्षों से योगी जी लगातार अपनी मेहनत से उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन को दूर करने कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने अर्थव्यवस्था को लाइन पर लाने इत्यादि विकट समस्याओं को लेकर दिन रात मेहनत कर  रहे है और दूसरी तरफ जनता द्वारा सत्ता से बाहर किए गए वह लोग जो अब तक सत्ता में रहते हुए जनता को बेवकूफ बनाकर प्रदेश को लूट रहे थे और प्रदेश में अपराधियों को खुला संरक्षण देकर जंगलराज कायम किए हुए थे पुलिस के हाथ पैर बांध दिए गए थे उसको अपंग बना कर थानों में चुपचाप बैठे रहने की हिदायत दी गई थी क्या यह सच नहीं है की पिछली सरकारों में ही आज की अपराधी तैयार हुए यह बात कहां तक सच है कि पिछले 3 साल से योगी  और यूं कहिए कि बीजेपी ने प्रदेश की सत्ता संभाली उससे पहले तो सपा बसपा कांग्रेस का राज चलता था और यह अपराधी माफिया इन सरकारों की  मदद से अपने प्रदेश भर में राज कायम करते चले गए तब तो आज पुलिस से मुकाबला कर रहे हैं यह आज के तो है नहीं दो-तीन साल में नहीं बने हैं यह तो बरसों पुराने हैं और इनके अपराधों कारनामे बहुत पुराने थानों में दर्ज हैं इन अपराधियों की आड़ में यह लोग चुनाव जीतकर सरकार में बैठकर लूट  और भ्रष्टाचार कर रहे थे यहां तक की जब योगी जी ने सरकार संभाली है तब तक  का जो आंकड़ा मेरे पास है उसके अनुसार प्रदेश की कानून व्यवस्था  पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी थी भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया था कि प्रदेश सरकार का कोई भी विभाग ईमानदारी से काम नहीं कर रहा था सब पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबे हुए थे और यही अपराधी अराजक तत्व जिनका योगी सरकार मैं खात्मा किया जा रहा है एक तरीके से सरकार बना बिगाड़ रहे थे पूरी सरकारों में  इनका  रुतबा चलता था मंत्री विधायक तो नाम के होते हैं यह तो  परिवर्त उस समय शुरू हुआ जब देश में मोदी सरकार आई वह भी जब जनता देश की प्रदेश की इन पार्टियों के भ्रष्टाचार से परेशान हो  गई और उसने परिवर्तन करके मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया बस यही से असल में जनता को राहत मिलना शुरू हुई उसी बीच उत्तर प्रदेश का चुनाव हुआ और यहां भी बीजेपी को सरकार बनाने लायक बहुमत जनता ने दे दिया प्रदेश का भाग्य बहुत अच्छा था देश मोदी जी संभालने लगे और प्रदेश का मुखिया भी एक साधु योगी बन गया उसके बाद जो प्रदेश में बेईमानों भ्रष्टाचारियों अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू हुए उससे पगला कर यह सब एक होकर इस सरकार के खिलाफ खुराफात करने लगे तरह तरह की योजना बनाने लगे षड्यंत्र करने लगे क्योंकि एक के बाद एक भ्रष्टाचार खुलने लगा फाइलें खुलने लगी काम होने लगा प्रदेश में विकास होने लगा अपराधी मारे जाने लगे कानून व्यवस्था रास्ते पर आने लगी यह सब इन लोगों को अच्छा नहीं लगा है लेकिन यहां पर यह भी बता देना चाहता हूं जनता प्रदेश की पूरी तरह से योगी और मोदी जी के साथ हैं प्रदेश की जनता पूरी तरह योगी जी को सम्मान दे रही है केवल वही विरोधी हैं जिन को जेल जाना है या जेल जा चुके हैं क्योंकि कोई भी बेईमान इस समय योगी जी की निगाह से नहीं बच रहा है जिस को सजाना मिल रही हो आज जो भी षड्यंत्र प्रदेश सरकार के खिलाफ किए जा रहे हैं उसका गहराई से छानबीन भी की जा रही है और बाद में निकल कर यही आ रहा है कि हर षड्यंत्र में मोदी योगी यानी कि बीजेपी सरकार की विरोधी विरोधी तत्व सामने आ रहे हैं पकड़े जा रहे हैं इस कदर प्रदेश को बर्बाद कर दिया गया था कि अगर जनता ने समय रहते देश और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन ना करवा दिया होता तो शायद अब तक इस करो ना की महामारी के बीच भी लूट  चल रही होती लेकिन योगी जी के रहते प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा के लिए हर वह कदम उठाए जा रहे हैं जिससे प्रदेशवासियों की जान और माल दोनों की रक्षा हो सके इस समय जबकि दुनिया में करो ना  बीमारी ने दुनिया को त्रस्त कर दिया है वहीं पर हमारे उत्तर प्रदेश में इतना अच्छा कलर डाउन योगी सरकार करवा रही है कि लाखों करोड़ों लोगों की जिंदगी बच रही है हमारी उत्तर प्रदेश पुलिस योगी जी के इस अभियान में इतनी चुस्ती फुर्ती से काम कर रही है की उत्तर प्रदेश का लॉकडाउन देश में सबसे अच्छा है प्रदेश दुनिया में फैली करो ना महामारी के बीच बहुत ही सुरक्षित है यहां वह हालत नहीं है जो और जगह है यहां तक की मैं यह खुलकर कह सकता हूं कि अगर योगी सरकार की तरह शक्ति के साथ पूरे देश में लाख डाउन करवाया जाए देश से बीमारी को बहुत हद तक काबू में लाया जा सकता है बस यही सब कारण है  है कि आज योगी जी को चौतरफा युद्ध लड़ना पड़ रहा है जनता के हित के लिए और मैं तो कहूंगा यह प्रदेश का सौभाग्य है योगी जी जैसा प्रदेश  साधु प्रदेश को मुख्यमंत्री मिला जो दिन रात जनता के स्वास्थ्य के प्रति इतना संवेदनशील है कि वह नित्य प्रति इस करो ना बीमारी से निपटने के लिए बैठ कर करके प्रदेश के 75 जिलों का ध्यान रख रहा है विकास कार्य भी चल रहे हैं जहां भी कोई परेशानी दिखाई दे रही है उसका तुरंत निवारण हो रहा है अब अपने 3 वर्षों के कार्यकाल में पिछले 70 सालों के पाप को कौन  खत्म कर सकता है लेकिन यह निश्चित है   के आगे अगर योगी जी सत्ता पर कायम रहे तो इन बेईमानों भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का खात्मा निश्चित है इतना सख्त व्यक्ति प्रदेश को आज तक नहीं मिला जिसकी यहां जरूरत थी जब योगी जी को सत्ता मिली तो पूरी तरह से प्रदेश चौपट हो चुका था आज जब धीरे-धीरे प्रदेश प्रगति के पथ पर चल रहा है तो लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है बस यही कारण है सरकार को बदनाम करने के लिए तरह तरह के षड्यंत्र रचा जा रहा है जनता सब कुछ जान रही है इसीलिए किसी विरोधी को जनता का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है इस सरकार के विरोध में खड़े होने वाले चार आदमी भी विरोधियों को नहीं मिल रहा है इन सब चीजों से परेशान होकर हमेशा सत्ता में रहने वाले लोग और जनता के पैसे को लूट कर ऐश करने वाले अब घबरा गए हैं और वह हर चाल चलना चाहते हैं जिससे इस प्रकार को बदनाम कर सके लेकिन कोई फायदा नहीं है वक्त आ रहा है जब एक एक कर इन विरोधियों का पर्दाफाश जनता  स्वयं करना शुरू कर देगी और सरकार तो कर ही रही है इनके मंसूबे पूरे होने वाले नहीं है देश की हालत मोदी जी ने बदल दी प्रदेश की हालत योगी जी  ने आप सब जन से एक ही अपील है इस सरकार का सहयोग करें मोदी जी और योगी जी के हाथ मजबूत करें ऐसे नेता दोबारा नहीं मिलेंगे तब आपके पास पछताओगे अलावा कुछ नहीं होगा अब तो 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य भी मोदी जी शुरू करने जा रहे हैं सैकड़ों वर्षो से झगड़े में पड़े इस मंदिर के  निर्माण कार्य के शुरू होते ही  दुनिया में फैली  यह महामारी अपने आप दुरुस्त हो जाएगी ऐसा हमको भगवान पर पूरा विश्वास है