नवरात्र के पहले दिन यानी 17 अक्टूबर से दूरदर्शन पर अयोध्या की रामलीला का सजीव प्रसारण जारी है आज उसका तीसरा दिन था मैं इस रामलीला को 17 तारीख की 7:00 बजे से देख रहा हूं और भीतर ही भीतर इतना आनंदित हो रहा हूं की है मेरा भाग्य तूने वह दिन दिखाया जिसमें राम नगरी अयोध्या से सीधे वहां की रामलीला कासुंदर सजीव प्रसारण के चलते हम उसे देख पा रहे हैं ऐसा पहले कभी सोचा भी नहीं था लेकिन वह हो रहा है सुंदर और वरिष्ठ कलाकारों द्वारा मंचित किए जा रहे इस रामलीला कार्यक्रम का पहले से कोई आ प्रचारनहीं था जिस अयोध्या नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के शीला पूजी गई वहां से प्रसारित होने वाली रामलीला का महत्व इतना अधिक है किसकी बखान करना संभव नहीं है मन बहुत आनंदित है मस्त है कि हमारे आराध्य भगवान श्री रामचंद्र जी के मंदिर के निर्माण के साथ ऐसे कार्यक्रम की शुरुआत हो गई जो युगो युगो तक यादरखा जाएगा अयोध्या की रामलीला इतने सुंदर ढंग से प्रस्तुत की जा रही है कीमन अति प्रसन्न है कि आज अयोध्या पूर्ण रूप से राम मैं हो चुकी है यह सब कार्यक्रम बिना सरकार के समर्थन के संभव नहीं था उसके लिए भगवान ने अपने एक दू त को मोदी के रूप में दिल्ली में बैठालिया और दूसरे को उत्तर प्रदेश में बैबैठे योगी महाराज ने सबसे पहले संगम तट पर प्रयागराज में दिव्य कुंभ भव्य कुंभ का सफल आयोजन करके करोड़ो करोड़ हिंदुओं को संगम में स्नान करा दिया और सकुशल घरों को वापस भेज दिया यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी स्नान कर आशीर्वाद लिया और 2019 के चुनाव में फिर भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बन गए और योगी जी ने उत्तर प्रदेश को सुशासन देने का फैसला यहीं से शुरू कर दिया विश्व भर में प्रसिद्ध इस दिव्य और भव्य कुंभ की चर्चा आज तक चल ही रही थी कि अचानक राम मंदिर का फैसला आया मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूजन किया अयोध्या पहुंच कर भाग्य देखिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी का उनके गुरु लोगों द्वारा शुरू किया गया राम मंदिर आंदोलन को अमलीजामा पहनाने का अवसर ईश्वर ने उन्हीं के शिष्य को प्रदेश का मुखिया बनाकर सौंप दिया ऐसी भगवान की कृपा थी कि योगी जी ने विधि विधान से मंदिर न्यू पूजन का ठीक उसी तरह सफल आयोजन किया जैसा कि उन्होंने कुंभ में किया था हिंदुओं के लिए सदियों सदियों बाद ऐसा दिन आया था ऐतिहासिक कार्यों के बाद अयोध्या का रूप रंग बदलने लगा योगी जी वहां पर ऐसी विकास की गंगा बहा दी जो आज हम लोग घर बैठे देख रहे हैं कि किस तरह अयोध्या राम में हो गई है अब जब मोदी जी और योगी जी के सहयोग से अयोध्या में एक भव्य रामलीला का आयोजन हो रहा है ऐसा लग रहा है किराम युग की शुरुआत होने लगी है हर कार्य में समय अवश्य लगता है ठीक उसी तरह सब सुधार में समय लगेगा अयोध्या से जिस तरह की रामलीला की शुरुआत योगी जी की सरकार ने की उनके सूचना विभाग में की वह इतना अधिक सराहनीय है कि जितना सरकार और सूचना विभाग को धन्यवाद दिया जाए वह कम है मैं तो घर बैठ कर इतनी सुंदर रामलीला देखने कि जीवन में सोच भी नहीं सकता था मैं दूरदर्शन को और इस रामलीला से जुड़े सारे कलाकारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि जो रामलीला देखने के लिए जगह जगह जाना पड़ता था वह आज इस महामारी क रोना के समय में घर बैठे देखने को मिल रहा है इसके लिए केंद्र सरकार प्रदेश सरकार दोनों ही बधाई के पात्र हैं फिर हम हिंदुओं के धार्मिक इस आयोजन का जिस तरह सीधा प्रसारण किया जा रहा है उससे जनमानस में इस नवरात्रि और विजयदशमी और दीपावलीपर्व के अवसर पर निश्चित तौर पर बहुत अच्छा पड़ेगा ऐसा लग रहा है कि जैसे युग बदल गया धर्म सत्ता देश प्रदेश में स्थापित हो रही है धीरे धीरे हिंदू पिछले 70 सालों से तुष्टिकरण की राजनीति के चलते अपनी खोई गरिमा वापस पा लेगा ऐसा लग रहा है राम राज आएगा राम रावण युद्ध चल रहा है विजय सत्य की होनी है धर्म की होनी है वह शुरू भी हो गई है अब यह महामारी करो ना का अंधकार और भय भी विजयदशमी और दीपावली के पर्वके बाद से भारत से पलायन कर जाएगा अयोध्या की रामलीला समाप्त होने तक देश-विदेश में राम नाम की एक ऐसी लहर पैदा होगी जो भारत को और यहां के नेतृत्व को एक नई ताकत देगी वहीं से शुरू होगा नया भारत
अयोध्या की रामलीला बहुत आकर्षक मनमोहक एवं भव्य है आरडी शुक्ला की कलम से